Akshay Kumar की फिल्म ‘खेल खेल में’ का पोस्टर हुआ जारी

Khel Khel Mein Movie Poster: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'खेल खेल में' का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म का दर्शको को लम्बे समय से इंतजार था। पोस्टर जारी होने के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म Khel Khel Mein की रिलीज डेट भी आ गई है।

फिल्म 'खेल खेल में' का पोस्टर जारी
Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 25, 2024 9:03 am

Akshay Kumar के अलावा पोस्टर में  जाने माने अभिनेता फरदीन खान, तापसी पन्नू ,  वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इसमें अक्षय कुमार बिलकुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं, उनके बाल सफेद नजर आ रहे हैं और वो बूढ़े शख्स के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज की तारीख

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) की रिलीज डेट भी आ चुकी है। ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है और 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर अगस्त के पहले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है।

फिल्म ‘खेल खेल में’ के कास्ट के बारे में

गुलशन कुमार (Gulshan Kumar), टी-सीरीज (T-Series) और वकाउ फिल्म्स ‘खेल खेल में’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने किया है और भूषण कुमार (Bhushan Kumr), कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), विपुल डी शाह (Vipul D. Shah), अश्विन वर्दे (Ashwin Varde), राजेश बहल (Rajesh Bahal), शशिकांत सिन्हा (Shashikant Sinha) और अजय राय (Ajay Roy) इसके निर्माण से जुड़े हैं। मूदसर अजीज की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) अक्षय कुमार के अलावा, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे अन्य कलाकार नजर आने वाले है।

अक्षय कुमार ने क्या बोला

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम (Instagram) पर खेल खेल में का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि यारों वाला खेल…यारी वाली पिक्चर,,बैंड बाजे के माहौल में…बैंड बजाने वाली पिक्चर!  साल के सबसे बड़े पारिवारिक मनोरंजनकर्ता को ‘हैलो’ कहें! ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर अक्षय की इस फिल्म को लेकर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा है कि कॉमेडी के किंग अक्षय कुमार की इस फिल्म से दमदार वापसी होगी।

ये भी पढ़ें :-
Janhvi Kapoor की आने वाली फिल्म ‘उलझ’ का पहला गाना हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *