CJI DY Chandrachud ने गणेश चतुर्थी के दिन प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात का दिया जवाब, 10 नवंबर को होंगे सेवानिवृत्ति

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड ने गणेश चतुर्थी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर जवाब दिया है। रविवार को लोकसत्ता व्याख्यान संग्रहालय में बोलते हुए उन्होंने जुडिशरी को लेकर भी कई अहम बातें की है। चंद्रचूड़ जी आने वाले 10 नवंबर को सेवानिवृत्ति होने वाले हैं।

CJI DY Chandrachud
Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 30, 2024 6:21 pm

गणेश चतुर्थी के दिन  मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़(CJI DY Chandrachud) के आवास पर पूजा के दौरान प्रधानमंत्री Narendra Modi से क्या बातचीत हुई, रविवार को मुख्य न्यायाधीश ने लोकसत्ता व्याख्यान संग्रहालय में हुए समारोह में इसका जवाब दिया। CJI चंद्रचूड़ ने  जुडिशरी में हुए बदलाव और अपने कार्य शैली के बारे में भी बताया। CJI चंद्रचूड़ आने वाले 10 नवंबर को सेवानिवृत्ति होने वाले हैं  और उसके बाद देश के अगले मुख्य न्यायाधीश Sanjiv Khanna बनेंगे जो केवल मई 2025 तक अपने पद पर रहेंगे।

CJI DY Chandrachud ने मुलाकात को लेकर क्या कहा

रविवार को  हुए लोकसत्ता व्याख्यान कार्यक्रम में गणेश चतुर्थी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने कहां की – जब भी  राज्य या केंद्र सरकार के मुखिया  किसी न्यायाधीश से मिलते हैं, तब उसमें कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होती है। किसी शादी या शोक में मिलने के दौरान हूई बातचीत हमारे काम पर कोई असर नहीं डालती है। इससे हमारे फैसले कभी प्रभावित नहीं होते हैं। न्यायपालिका के कई ऐसे काम है  जिसकी वजह से उन्हें आमने-सामने बैठकर सरकार के प्रतिनिधि, मंत्री से बातचीत करनी पड़ती है, केवल पत्र लिखने से कुछ नहीं होगा क्योंकि उसमें बहुत टाइम लगता है।

CJI Dy Chandrachud ये बातें कहीं

जजों की छुट्टियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि  सारे जज बहुत सोच विचार के फैसला देते हैं। जिससे समाज का भविष्य तय होता है। इसलिए उनकी कुछ दिन की छुट्टियां तो होनी चाहिए।

कॉलेजियम सिस्टम को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि – यह एक यूनियन सिस्टम है जहां केंद्र, राज्य और जुडिशरी आपस में बटी हुई है। तीनों में कुछ ना कुछ सुधारने की आवश्यकता है, इसलिए हम सबको आपस में मिल बैठकर इस समस्या का समाधान खोजना होगा।

विपक्ष ने प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश की मुलाकात पर क्या बयान दिए थे

  •  आरजेडी सांसद मनोज झा ने दोनों की मुलाकात को लेकर कहा कि इतनी बड़ी संस्थाओं के मुखिया को स्वतंत्रता दिखानी चाहिए। गणेश पूजा एक निजी मामला है जहां पर कैमरा और रिकॉर्डिंग नहीं करी जानी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश को इस तरह से प्रधानमंत्री से नहीं मिलना चाहिए, इससे लोगों के दिमाग में संदेह पैदा होता है।
  •  उल्लेखनीय है कि सांसद संजय राऊत ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश की कैमरा और रिकॉर्डिंग के साथ हुई मुलाकात को गलत मानते हैं। डीवाई चंद्रचूड़ जी को  शिवसेना यूबीटी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच झगड़े से जुड़े मामले से अपने आप अलग हो जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-

Justice Sanjiv Khanna होंगे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 10 नवंबर के बाद संभालेंगे कार्यभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *